राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है सरकार : कांग्रेस

राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली, 03 जनवरी। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चीन दुस्सास कर हमारी जमीन पर कब्जा कर गलवान घाटी पर अपना झंडा फहराता है लेकिन श्री मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन लगातार भारतीय सीमा के भीतर आकर हमें चुनौती दे रहा है और अरुणाचल प्रदेश का नाम बदल रहा है और वहां कई गांवों के साथ ही करीब 15 जगह के नाम बदलता है लेकिन चीन के इस दुस्साहस पर सरकार चुप बैठी है और श्री मोदी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे फिसला

उन्होंने श्री मोदी को ‘कमजोर प्रधानमंत्री’ करार देते हुए कहा कि चीन लगातार भारत को चुनौती दे रहा है लेकिन मोदी सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रही है। उनका कहना था कि मोदी सरकार को देश की सुरक्षा से समझौता करने की बजाए चीन को करारा जवाब देना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर गलवान घाटी में अपना झंडा फहराने की चीन की हिम्मत कैसे हुई। उसने अपनी भाषा में वहां लिखा है कि वह इस जमीन को भारत को नहीं लौटाएगा। उनका कहना था कि देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को इस बारे में चीन को करारा जवाब देना चाहिए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या की बरसी पर इजराइली समाचारपत्र की वेबसाइट हैक

Related Articles

Back to top button