राष्ट्रपति कोविंद 21 दिसंबर से चार दिवसीय दौरे पर जाएंगे
राष्ट्रपति कोविंद 21 दिसंबर से चार दिवसीय केरल दौरे पर जाएंगे
तिरुवनंतपुरम, 18 दिसंबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी चार दिवसीय केरल यात्रा की शुरूआत 21 दिसंबर से करेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी सूत्रों ने शनिवार को दी।
वह 21 दिसंबर को कन्नूर पहुंचेंगे जहां से वे कासरगोड के केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे और उसी दिन कोच्चि पहुंचेंगे। सूत्रों ने बताया कि अगले दिन राष्ट्रपति कोचीन नौसेना अड्डे पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अगले दिन राज्य की राजधानी लौटेंगे। 23 तारीख की सुबह वे पीएन पणिक्कर फाउंडेशन के उद्घाटन के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और अगले दिन दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
संगोली रायन्ना की प्रतिमा विरूपित की गयी, धारा 144 लागू