राजनाथ ने रामप्रसाद बिस्मिल,अशफ़ाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को किया नमन
राजनाथ ने रामप्रसाद बिस्मिल,अशफ़ाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को किया नमन
नई दिल्ली, 19 दिसंबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारत माता के अमर सपूतों, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, “भारत माता के अमर सपूतों, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। कम उम्र में ही उन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारत की आने वाली पीढ़ियाँ भी उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगी।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया परिजनों ने फिर से कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी