योगी कैबिनेट का फैसला : वाराणसी नगर निगम की सीमा का होगा विस्तार…

योगी कैबिनेट का फैसला : वाराणसी नगर निगम की सीमा का होगा विस्तार…

मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक

लखनऊ, 02 अगस्त । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में मंत्रिमण्डल ने नगर पंचायतों के गठन समेत कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है।

कैबिनेट में आए नगर पंचायतों के गठन व विस्तारीकरण के प्रस्ताव को पास किया गया। वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार होगा। रामनगर नगर पालिका परिषद को इसमें समाहित किया गया है।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी दी गयी है। इस योजना के तहत मास्टरप्लान बनाये जाएंगे। जनप्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी। रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स,कम्युनिटी हॉल निर्माण, बाजार में जनसुविधाओं के कार्य हेतु, चौराहों पर जन कार्य, ओपन पार्क आदि के लिए इस योजना के तहत कार्य किये जायेंगे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button