यूपी विधानसभा में जोरदार हंगामा, शिवपाल के सवाल पर भड़के डिप्टी सीएम, बोले -ये हैं ढोंगी समाजवादी…

यूपी विधानसभा में जोरदार हंगामा, शिवपाल के सवाल पर भड़के डिप्टी सीएम, बोले -ये हैं ढोंगी समाजवादी…

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जोरदार हंगामा हुआ है। राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी नेता और विधानसभा सदस्य शिवपाल यादव ने यूपी में सरकारी अस्पतालों की बदहाली को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार लाख दावों के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक नहीं कर पा रही है। इसके जवाब में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अस्पतालों की दुर्दशा और स्वास्थ्य घोटालों के लिए समाचार पत्रों में छपी ख़बरों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में डॉक्टरों की भर्ती से लेकर दवाओं की सप्लाई तक में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। ब्रजेश पाठक ने इस बीच समाजवादियों को ढोंगी करार दिया। इतना सुनते ही सपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन में विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की। भाजपा सरकार के विरोध में तकरीबन 10 मिनट तक सपा के सदस्य कुर्सी छोड़कर नारे लगते रहे। इस सबके बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डिप्टी सीएम को बैठने की गुजारिश की। जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो सकी है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button