यूपी में रोड रेज की घटना में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या
यूपी में रोड रेज की घटना में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या
सहारनपुर, 27 जनवरी। रोड रेज की घटना में बुधवार शाम तीन लोगों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी। मोटरसाइकिल पर सवार पत्रकार सुधीर सैनी ने एक वाहन को ओवरटेक किया था जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे। इससे नाराज लोगों ने पत्रकार को रोका और मारपीट की। सैनी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। सहारनपुर के सीनियर एसपी आकाश तोमर ने बताया, सहारनपुर पुलिस ने रोड रेज की घटना में सुधीर सैनी की मौत के मामले में जहांगीर और फरमान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी मन्नान फरार है और एसएसपी ने कहा कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युवती के काटे बाल, कालिख पोत सड़कों पर घुमाया