यूपी में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच योगी ने दिए मॉक ड्रिल का आदेश
यूपी में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच योगी ने दिए मॉक ड्रिल का आदेश

लखनऊ, 02 जनवरी। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में हो रही वृद्धि के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। वहीं, उन्होंने सोमवार और मंगलवार को राज्यव्यापी मॉक ड्रिल का आदेश दिया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 38 जिलों में 383 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,211 है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जानकारों का कहना है कि संक्रमितों की दर ज्यादा है लेकिन वायरस ज्यादा घातक नहीं है। लोगों को मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी, स्वच्छता और टीकाकरण का पालन करना चाहिए।”
योगी ने संबंधित अधिकारियों से सोमवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारी करने को भी कहा है। दस जनवरी से कोरोना योद्धाओं, स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाने को कहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सलावा पहुँचे मोदी, लगे भारत माता की जय के नारे, चारों तरफ दिखा उत्साह
चिकित्सा स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने एक बयान में कहा, “कुल 1,93,549 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया है और 383 नए मामले सामने आए।”
एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा, “पिछले तीन दिनों (30 दिसंबर से 1 जनवरी) में कोविड के 827 नए मामले सामने आए हैं। 29 दिसंबर को 118 नए कोविड मामले, 30 को 193, 31 को 251 और 1 जनवरी 2022 को 383 नए मामले सामने आए हैं।”
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 85 नए मामले, गौतमबुद्ध नगर में 61, लखनऊ में 58, मेरठ में 48, प्रयागराज और वाराणसी में 16-16 मामले सामने आए। कुल 1,211 सक्रिय मामलों में से सबसे ज्यादा 244 गौतमबुद्ध नगर, 206 लखनऊ में, 198 गाजियाबाद में, 106 मेरठ में, 38-38 मथुरा और प्रयागराज में, 36 वाराणसी में, 32 मुरादाबाद और 29 आगरा में हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एन मौके पर बदला पीएम मोदी का रूट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से पहुँचे मेरठ