यूपी पुलिस में नौकरी पा गया छत्तीसगढ़ पुलिस का भगोड़ा सिपाही -गुमनाम पत्र की जांच से हुआ खुलासा, रिपोर्ट दर्ज..

यूपी पुलिस में नौकरी पा गया छत्तीसगढ़ पुलिस का भगोड़ा सिपाही -गुमनाम पत्र की जांच से हुआ खुलासा, रिपोर्ट दर्ज..

मथुरा,। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती 2015 में चयनित हुआ सिपाही मथुरा में नौकरी कर रहा था। उसके खिलाफ एक अज्ञात शिकायत पर एसएसपी ने जांच कराई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। दरअसल यह सिपाही छत्तीसगढ़ पुलिस ने भगोड़ा था। इतना ही नहीं उसने अपना मृत्यु प्रमाणपत्र भी बनवा लिया था। इसके बाद यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर यूपी पुलिस में भर्ती हो गया। छत्तीसगढ पुलिस का भगोडा सिपाही यूपी पुलिस में पूरी नौकरी कर रिटायर भी हो जाता लेकिन 2018 में एसएसपी मथुरा को मिलए एक गुमनाम षिकायती खत ने उसकी पोल खोल दी। भर्ती बोर्ड की तरफ से मंगलवार को उसके खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने की धाराओं में लखनऊ के हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के अनु सचिव, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल की तरफ से दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मथुरा के राया आयारखेड़ा निवासी मनोज कुमार 2015 पुलिस भर्ती में सिपाही के पद पर चयनित हुआ था। मनोज कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस का भगौड़ा सिपाही है। उसका असली नाम सुमित कुमार है। जिसकी एसएसपी मथुरा द्वारा जांच करने के बाद 2022 में उसकी भर्ती निरस्त कर दी गई। जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button