यूपी चुनाव: आरपीआई चुनाव नहीं लड़ेगी, भाजपा को देगी समर्थन

यूपी चुनाव: आरपीआई चुनाव नहीं लड़ेगी, भाजपा को देगी समर्थन

लखनऊ, 06 फरवरी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी, सभी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेगी।

आरपीआई प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में चुनाव नहीं लड़ेगी।

इसके बजाय पार्टी हर सीट पर भाजपा का समर्थन करेगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

धामी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया

अठावले ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए लगभग चार से पांच सीटों की मांग की थी, लेकिन यह मुद्दा नहीं बन सका जिसके बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2014 से एनडीए का हिस्सा रही है। नरेंद्र मोदी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का सम्मान करते हैं। वह संविधान को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले – हाथी के खाने के दांत कुछ और, दिखाने के कुछ और

Related Articles

Back to top button