यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव 26 अक्टूबर को होगा..
यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव 26 अक्टूबर को होगा..

कीव, 17 फ़रवरी । यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव 26 अक्टूबर, 2025 को होगा। यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने रविवार को यह बात कही।
जब पोरोशेंको से यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव की संभावित समयसीमा बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने यूक्रेनी समाचार आउटलेट ‘सेंसर.नेट’ से कहा, “इसे लिख लें: इस साल 26 अक्टूबर।”
पूर्व राष्ट्रपति ने कई स्रोतों का हवाला दिया जिनमें मौजूदा राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय के प्रतिनिधि, कानून प्रवर्तन एजेंसियां, यूक्रेनी केंद्रीय चुनाव आयोग और एक यूक्रेनी प्रिंटिंग प्लांट शामिल हैं, जो कथित तौर पर पहले से ही चुनाव के लिए आवश्यक मतपत्रों की संख्या की गिनती कर रहे हैं।
समाचार आउटलेट ने कहा कि यूक्रेनी स्कूलों को भी कथित तौर पर आगामी चुनाव के लिए “मतपेटियां ढूंढने” के निर्देश मिले है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट