यूक्रेन को दो लाख शांति सैनिकों की जरूरत…

यूक्रेन को दो लाख शांति सैनिकों की जरूरत…

कीव, 23 जनवरी यूक्रेन को संभावित सुरक्षा गारंटी के तहत करीब दो लाख यूरोपीय शांति सैनिकों की जरूरत होगी। इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।
स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2025 में श्री जेलेंस्की ने कहा कि वह यूक्रेन में अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिकों की तैनाती के विचार का समर्थन करते हैं, ताकि किसी संभावित संघर्ष विराम के बाद भविष्य में रूस के हमले को रोका जा सके। उन्होंने कहा, ‘अगर उनके (रूसी संघ) पास 15 लाख सैनिक हैं, और अगर हमारे पास केवल आधे सैनिक हैं, तो हमें सैनिकों की एक बड़ी संख्या के साथ सैन्य बलों की आवश्यकता होगी।’
पिछले सप्ताह, स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट दी कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन और रूस के बीच एक संभावित संघर्ष विराम समझौते के बाद अपने शांति सैनिकों को यूक्रेन में तैनात करने पर विचार कर रहे हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button