यूका कचरे के निपटान प्रक्रिया के बीच कांग्रेस का विरोध शुरु…

यूका कचरे के निपटान प्रक्रिया के बीच कांग्रेस का विरोध शुरु...

भोपाल, 28 फरवरी । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के यूनियन कार्बाइड (यूका) कारखाने के रासायनिक कचरे के धार जिले के पीथमपुर में निष्पादन संबंधी प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे को लेकर दायर याचिका के निपटारे के बाद प्रारंभ किए जाने के बीच कांग्रेस ने इस मामले को लेकर विरोध करना शुरु कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में कहा है कि सरकार और प्रशासन रामजी कंपनी के आसपास के क्षेत्र में पानी की जांच करवाए। उन्होंने दावा किया है कि इस जांच में इस क्षेत्र में कैंसर के तत्व पाए जाएंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अदालत की आड़ लेकर जनभावना को नजरअंदाज किया है और इसकी कीमत आने वाली नस्लों को चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर ने भारतीय जनता पार्टी को कई विधायक, सांसद और महापौर दिए, लेकिन पार्टी ने इंदौरवासियों को बदले में क्या दिया है।
श्री पटवारी ने अपने बयान में कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है। यदि सरकार इस कचरे को उठाकर वहां (पीथमपुर) लेकर गई तो इसका अर्थ है कि इसके पीछे सरकार और सरकारी नेताओं के आर्थिक हित छिपे हुए थे।
पीथमपुर में ये कचरा निष्पादन की प्रक्रिया संचालित होनी है। पीथमपुर इंदौर से सटा हुआ है, हालांकि ये धार जिले का हिस्सा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button