युवती से मोबाइल लूटने वाले दबोचे
युवती से मोबाइल लूटने वाले दबोचे
ग्रेटर नोएडा, 05 फरवरी। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की कॉलोनी के गेट पर युवती से मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और युवती का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस लुटेरों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि लुटेरों की पहचान आरिफ और वकील निवासी दौलतराम मार्केट दादरी के रूप में हुई है। पूछताछ में लुटेरों ने
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विधान सभा चुनाव : कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ा सवा सात करोड़ रुपया
बताया कि उन्होंने एक फरवरी को हीरा कॉलोनी के मेन गेट के सामने युवती से मोबाइल लूटा था। इस घटना के बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस लुटेरों से पूर्व में की गई घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं, उनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जिले की पांच विधानसभाओं में 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में