यादव के निर्देश पर आरजीपीवी प्रकरण में पांच पर मामला दर्ज..

यादव के निर्देश पर आरजीपीवी प्रकरण में पांच पर मामला दर्ज..

भोपाल, 04 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही कथित आर्थिक अनियमितता के संबंध में कुलपति समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
डॉ यादव ने कल इस संबंध में एक्स पर पोस्ट किया, ‘मेरे संज्ञान में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में चल रही आर्थिक अनियमितता का प्रकरण सामने आया है। मैंने त्वरित रूप से इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने एवं विश्वविद्यालय की वित्त शाखा में पदस्थ सभी अधिकारियों को हटाकर उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।’
भोपाल पुलिस की ओर से कल देर रात कुलपति प्रो सुनील कुमार, तत्कालीन कुलसचिव आरएस राजपूत, तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, बैंक अधिकारी मयंक कुमार और एक गैर सरकारी संगठन दलित संघ सोहागपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों की मिलीभगत से विश्वविद्यालय की करोड़ों की रकम निजी खातों में डाली गई।
इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कई कार्यकर्ता पिछले कुछ दिन से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हुए थे। कल उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विश्वविद्यालय का दौरा भी किया था, जिसके बाद इस मामले में और तेजी से कार्रवाई हुई।\

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button