यशराज फिल्म्स ने सैयारा का अगला गाना ‘धुन’ किया रिलीज़…

यशराज फिल्म्स ने सैयारा का अगला गाना ‘धुन’ किया रिलीज़…

मुंबई, 02 जुलाई। यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) ने फिल्म सैयारा का अगला गाना धुन रिलीज कर दिया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तुम ही हो (आशिकी 2) जैसे ऐतिहासिक चार्टबस्टर्स देने वाले अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल तिकड़ी फिल्म सैयारा के अगले गाने ‘धुन’ के लिए, एक बार फिर साथ आई है,जिसे आज यशराज फिल्म्स ने रिलीज किया है।
मोहित सूरी और मिथुन की शानदार म्यूजिकल जर्नी को दो दशक पूरे हो गए हैं। उनकी साझेदारी 2005 में जहर और कलयुग से शुरू हुई थी। बीते 20 वर्षों में, इस जोड़ी ने मर्डर 2, आशिकी 2, एक विलेन, हमारी अधूरी कहानी, हाफ गर्लफ्रेंड, मलंग और अब सैयारा जैसे आइकोनिक म्यूजिक एलबम्स पर साथ काम किया है।
सैयारा, एक बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म है, जिसमें पहली बार यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी ,दोनों प्रेम कहानियों के माहिर एक साथ आए हैं। फिल्म को अब तक गहरी रोमांटिक कहानी, प्रभावशाली केमिस्ट्री और नए कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रशंसा मिल रही है।फिल्म के साथ अहान पांडे यशराज फिल्म्स के नए हीरो के रूप में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनीत पड्डा ,जिन्होंने बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अपने अभिनय से दिल जीते ,उन्हें अगली वायआरएफ अभिनेत्री के रूप में पेश किया गया है। फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज़ होगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button