यमुना एक्सप्रेसवे पर दो भीषण सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन घायल
यमुना एक्सप्रेसवे पर दो भीषण सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन घायल
ग्रेटर नोएडा, 13 दिसंबर। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह हुए दो भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। धायलों को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की तस्वीरे इतनी भयानक और दर्दनाक है कि किसी को भी विचलित कर सकती है। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के 38 किलोमीटर माइलस्टोन पर नोएडा से आगरा कि तरफ जा रही सड़क पर तेज रफ्तार अल्टो कार आगे जा रहे ट्रक पीछे से घुस गई, हादसा इतना भीषण था की अल्टो कार के परखच्चे उड गये। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अल्टो कार में सवार चालक 26
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रिश्वत के मामले में तहसीलदार के चालक सहित तीन गिरफ्तार
वर्षीय गौरव पुत्र हंसराज, 19 वर्षीय लवकुश पुत्र हमवीर की मौके पर मृत्यु हो गई। शवों को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। कार में सवार 46 वर्षीय गौरव की मां और भाई कुणाल को पुलिस द्वारा कैलाश हॉस्पिटल जेवर भिजवाया गया। दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई है। यमुना एक्सप्रेस पर दूसरा सड्क हादसा थाना रबुपरा क्षेत्र के फ्लैदा कट के पास हुआ जिसमें पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण एक बाइक चालक अपनी माता के साथ पैदल जा रहा था, जिसे तेज रफ्तार एक मारुति स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी गयी, जिसमें बाइक सवार गौरव पुत्र जोगिंदर सिंह और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना रबूपुरा पुलिस ने जेवर स्थित कैलाश अस्पताल भर्ती कराया। इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई जिसका पंचायतनामा भर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धरती मां की सेवा के लिए प्राकृतिक खेती अपनाएं: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा