मौलाना तौकीर रजा बोले- हत्यारों का समर्थन करने वालों पर हो कार्रवाई, नहीं तो मुसलमान संसद तक करेंगे पैदल मार्च…
मौलाना तौकीर रजा बोले- हत्यारों का समर्थन करने वालों पर हो कार्रवाई, नहीं तो मुसलमान संसद तक करेंगे पैदल मार्च…
बरेली, । हरियाणा के भिवानी और बिहार के गया की घटनाओं को लेकर शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, हत्यारों की हिमायत में जब सभाएं की जाने लगें, तब माहौल बिगाड़ने का पूरा अंदेशा है। दूसरे लोग इस सब से असर ले सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है। सरकार को चाहिए कि जरा सी भी लापरवाही न करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र की भूमिका से निकलकर अपने दुर्योधनों और दुशासनों पर लगाम कसनी चाहिए। गली-गली दुशासन पैदा हो गए हैं, जो हमारी बेटियों का नकाब खींचना चाहते है। जिस तरह सिमी पर पाबंदी लगाई गई थी, उसी तरह बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पर पाबंदी लगे। अगर 15 दिन में सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो हम सड़कों पर आएंगे। जो कुछ होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। पार्लियामेंट का घेराव करेंगे। पूरे हिंदुस्तान में मुसलमान विरोध प्रदर्शन करेंगे। राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या हुई थी तो किसी मुसलमान ने उस घटना का समर्थन नहीं किया था।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट