मॉडल बूथ को लेकर स्कूल प्रबंधन संग बैठक की
मॉडल बूथ को लेकर स्कूल प्रबंधन संग बैठक की
ग्रेटर नोएडा, 18 जनवरी। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के स्कूलों में बनाए गए मॉडल बूथ में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की, जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव के लिए दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए मॉडल बूथ बनाए गए हैं। जिले के करीब 100 से अधिक स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक हुई। इन सभी लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निजी स्कूलों में दस से अधिक बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें स्कूल प्रबंधकों को विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के लिए बूथ पर सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जानलेवा हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी