मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 307 करोड़ रुपये में तीन संस्थाओं में बेन कैपिटल की हिस्सेदारी खरीदी

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 307 करोड़ रुपये में तीन संस्थाओं में बेन कैपिटल की हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली, 08 नवंबर । रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने किराये से होने वाली आय बढ़ाने की रणनीति के तहत तीन औद्योगिक तथा लॉजिस्टिक पार्क इकाइयों में बेन कैपिटल की हिस्सेदारी 307 करोड़ रुपये में खरीद ली है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। यह लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म संस्थाओं (बेलिसिमो डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, पलावा इंडसलॉजिक 4 प्राइवेट लिमिटेड और बेलिसिमो इन सिटी एफसी मुंबई 1 प्राइवेट लिमिटेड) में उनकी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड एसएसए स्कीम-1 तथा डीएसएस ऑपर्च्युनिटीज इन्वेस्टमेंट-1 (बेन कैपिटल) के साथ प्रतिभूति खरीद समझौते (एसपीए) किया है, जिसकी सम्पूर्ण कीमत 307 करोड़ रुपये बैठती है।’’

बेन कैपिटल की बेलिसिमो डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में 30 प्रतिशत और अन्य दो संस्थाओं में प्रत्येक में 33.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button