मेट्रो में यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था फिर शुरू होगी

कोलकाता मेट्रो में यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था फिर शुरू होगी

कोलकाता, 23 नवंबर। पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो ने यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। कोविड-19 महामारी के कारण इसे पिछले साल बंद कर दिया गया था।

एक अधिकारी ने यहां मंगलवार को बताया कि पिछले साल सितंबर में जब सेवा फिर से शुरू की गई थी तो मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य कर दिया था। अधिकारी ने बताया, ‘ 25 नवंबर से उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम लाइनों पर टोकन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी।’

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

संविधान एवं लोकतंत्र के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

उन्होंने कहा कि टोकन स्टेशन पर स्थित सभी काउंटर से मिल सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि टिकट काउंटर के अलावा, टोकन को स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन से भी खरीदा जा सकता है।

मेट्रो में कभी-कभार यात्रा करने वाले कई लोगों को टोकन व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें स्मार्ट कार्ड खरीदना पड़ता था। इस वजह से वे मेट्रो में सफर करने से परहेज़ कर रहे थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

संविधान एवं लोकतंत्र के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

Related Articles

Back to top button