मुठभेड़ में घायल बदमाशों ने कार लूट की वारदात कबूली
मुठभेड़ में घायल बदमाशों ने कार लूट की वारदात कबूली
ग्रेटर नोएडा, 23 दिसंबर। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए कुख्यात मनोज मांगरिया गिरोह के शार्प शूटर कोशिंदर और भोला उर्फ सुमित ने ग्रेटर नोएडा में कार लूट की कई वारदात की थीं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि
दोनों बदमाशों ने करीब तीन महीने पहले लूटी गई कार में सवार होकर जगह-जगह ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में भी इनके द्वारा कार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने कई घटनाओं का खुलासा किया है। इन बदमाशों ने 16 अक्टूबर को नॉलेज पार्क क्षेत्र से सटे हरियाणा के डूब क्षेत्र में अपने साथियों
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
खाना भेजने से इनकार करने पर पुलिसकर्मी ने बार कैशियर से मारपीट की
के साथ अवैध हथियारों का भय दिखाकर जमीन पर कब्जा करवाया था। बदमाशों ने लूटी गई कार में सवार होकर जमीन पर कब्जा करवाने की खुशी में रात भर जश्न मनाया था। 30 सितंबर को इन लुटेरों ने परी चौक के पास एक व्यक्ति से उसकी कार लूटी थी। बदमाशों ने लूटी गई कार में सवार होकर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में जगह-जगह ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। नौ अगस्त को लुटेरों ने दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया
यूनिवर्सिटी के सामने से एक व्यक्ति से उसकी कार, मोबाइल और नगदी आदि लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी लुटेरों ने पूर्व में की गई लूटपाट की कई घटनाओं का खुलासा किया है। इनमें से एक बदमाश कोशिंदर को गुरुग्राम सीआईए की टीम पिछले एक साल से तलाश रही थी। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि लुटेरों ने सिकंदराबाद के सलमान गद्दी नाम के असलाह सप्लायर से हथियार खरीदे थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कपास की आड़ में गांजे की खेती का खुलासा, 30 लाख का गांजा जब्त