मुख्यमंत्री ने रोड शो से दिया सुशासन का संदेश
मुख्यमंत्री ने रोड शो से दिया सुशासन का संदेश
गाजियाबाद, 26 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो कालकागढ़ी चौक से घंटाघर तक करीब ढाई किलोमीटर लंबा रहा। एक घंटे पांच मिनट तक चले इस रोड शो के दौरान गाजियाबाद का मौहाल उत्साह से भर गया है। मुख्यमंत्री ने रोड शो से प्रदेश में सुशासन का संदेश दिया। योगी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर लोग हाथ में फूल लिए मुख्यमंत्री के स्वागत को उत्सुक रहे। लोगों ने उनपर फूल बरसाए। करीब 40 स्थानों पर मंच लगाकर मुख्यमंत्री व उनके साथ चल रहे अन्य नेताओं का स्वागत किया। कालका गढ़ी चौक से शाम सात
बजकर पांच मिनट पर रोड शो प्रारंभ हुआ। रथ में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मौजूद रहे। पार्श्व से उत्साह भरने वाले गीतों की आवाज आ रही थी तो स्थानीय नेताओं के सजाए
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, नौ की गिरफ्तारी
मंचो से नगाड़े युवाओं में जोश भर रहे थे। हर किसी के हाथ में फूल मालाएं या फिर गुलाब की पंखुड़ियां थीं। युवा गीतों पर थिरके रहे थे तो महिलाएं मुख्यमंत्री पर फूल बरसाने को उत्सुक दिखीं। नेहरू युवा केंद्र के पास 11 पंडितों ने मंत्रोच्चार से योगी का स्वागत किया। शाम करीब सात बजकर 50 मिनट पर मुख्यमंत्री का रोड शो चौधरी मोड़ पर पहुंचा। रेलवे स्टेशन रोड को पार करते वक्त युवाओं का जोश चरम पर था।
मोदी-योगी के नारे लग रहे थे। आठ बजे कोतवाली को रोड शो के रथ ने पार किया। लोगों के उत्साह व स्वागत अभिवादन से अभिभूत मुख्यमंत्री ने आठ बजकर दस मिनट पर रोड के समापन पर सबका आभार व्यक्त किया। फिर यहां से रोड शो के रथ से उतकर सरकारी वाहन में बैठकर हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। विधायक अजीतपाल त्यागी, सुनील शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मयंक गोयल, अजय शर्मा, सच्चिनांद राय, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बच्चों के झगड़ने पर खूनी संघर्ष, एक की मौत