मुख्यमंत्री ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

मुंबई, 02 दिसंबर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के करीब बीस दिन बाद, बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ठाकरे (61) की सर्जरी 12 नवंबर को हुई थी और उनका यहां के एच एन रिलायंस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में अस्पताल के डॉ अजित देसाई के हवाले से बताया गया है कि ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।बयान में कहा गया है ”उन्हें अगले कुछ दिन तक घर से ही काम करने की सलाह दी गई है।”

महाराष्ट्री के संसदीय मामलों के मंत्री अनिल परब ने सोमवार को कहा था कि राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र मुख्यमंत्री ठाकरे के स्वास्थ्य को देखते हुए 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नागपुर के बजाय मुंबई में होगा।मुख्यमंत्री को यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

निलंबन विवाद : नायडू ने सरकार, विपक्ष से गतिरोध दूर करने को कहा

Related Articles

Back to top button