मुंबई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला..

मुंबई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला..

मुंबई, । मुंबई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुंबई फुटबॉल एरिना में शाम को खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (हाईलैंडर्स) की मेजबानी करेगी।

मुंबई 12 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रा और दो हार से 20 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 12 मैचों में पांच जीत, तीन ड्रा और चार हार से 18 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है। आइलैंडर्स अपने पिछले पांच मैचों में से तीन जीतने के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे, जबकि हाईलैंडर्स ने इसी अवधि में दो मैच जीते हैं और दो हारे हैं।

इस सीजन में हाईलैंडर्स ने 26 गोल किए हैं, जो मैरिनर्स के बराबर हैं और बेंगलुरू एफसी (27 गोल) से पीछे हैं। मुंबई सिटी (15) ने चौथा सबसे कम बार गोल किए हैं। आइलैंडर्स ने मजबूत डिफेंस दिखाते हुए पांच क्लीन शीट रखी हैं और अब तक 13 गोल खाए हैं, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने दो क्लीन शीट के साथ 20 गोल खाए हैं।

आइलैंडर्स ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड (19 जनवरी, 2023 को 4-0 और 12 मार्च, 2024 को 4-1) के खिलाफ अपने पिछले दो घरेलू मैचों में से चार-चार गोल किए हैं। आइलैंडर्स ने अपने पिछले चार आईएसएल मैचों में क्लीन शीट रखी है, जिनमें से तीन में जीती है।

नॉर्थईस्ट अपने पिछले पांच अवे मैचों (दो जीत, दो ड्रा) में से केवल एक में हारी है। इस दौरान उन्होंने 12 गोल किए हैं। हाईलैंडर्स ने इस सीजन में मैचों के शुरुआती 15 मिनट में सबसे ज्यादा आठ गोल किए हैं। लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण इस अवधि में चार गोल खाए भी हैं।

आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने कहा कि उनकी टीम को उन प्रक्रियाओं का लगातार पालन करने की जरूरत है जो वो करती आ रही है। उन्होंने कहा, “हमें अच्छा खेलना होगा, मजबूत डिफेंडिंग करनी होगा। स्थानापन्न खिलाड़ियों को भी अच्छा खेलना होगा। हमें विरोधियों को मौके देना बंद करने होंगे।”

हाईलैंडर्स के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने कहा कि टीम को अपनी खेल शैली पर डटे रहना होगा। उन्होंने कहा, “हर मुकाबला बिल्कुल अलग होता है। मुंबई सिटी के पास अलग खिलाड़ी और खेलने की शैली है। हमें अपनी शैली और अपनी गेम प्लान पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।” आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबलों में मुंबई सिटी एफसी बार 11 जीती है, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पांच मैच जीते हैं। चार मैच ड्रा रहे हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button