मिजोरम में 22 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार…

मिजोरम में 22 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार…

आइजोल, 02 नवंबर । मिजोरम में आइजोल जिले के पास से दो महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके पास से 22.7 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई। असम राइफल्स की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मौबाक गांव में तलाशी अभियान चलाया और दो महिलाओं से 32.4 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।

बयान के अनुसार इनमें से एक महिला मौबाक की निवासी है जबकि दूसरी मणिपुर के चुराचांदपुर जिले की रहने वाली है।

बयान में बताया गया कि दोनों महिलाओं और मादक पदार्थ को आइजोल में विशेष नारकोटिक्स पुलिस को सौंप दिया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button