माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘एके मेहरी प रहल मुश्किल हो गईल’ रिलीज.
माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘एके मेहरी प रहल मुश्किल हो गईल’ रिलीज.
मुंबई, 14 दिसंबर । अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका खुशी कक्कड़ का लोकगीत ‘एके मेहरी प रहल मुश्किल हो गईल’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘एके मेहरी प रहल मुश्किल हो गईल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है जबकि गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक नई नवेली विवाहिता के दिल का दर्द ऐसा बढ़ गया है कि वह अपने पिया से नाराजगी बयाँ करते हुए नजर आ रही हैं। आलम यह है कि उसका पति खूबसूरत पत्नी के रहते हुए भी किसी और से आशिकी कर रहा है। जिस पर पत्नी एतराज जता रही है। इस सिचुएशन पर बनाया गया यह सांग हर किसी के मन को भा रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘एके मेहरी प रहल मुश्किल हो गईल’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव के साथ अविनाश आर्या ने अभिनय किया है। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रितिक, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट