मारूति की कारें जनवरी में हो जायेंगी चार प्रतिशत तक महंगी..
मारूति की कारें जनवरी में हो जायेंगी चार प्रतिशत तक महंगी..
नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों की कीमतों में जनवरी में चार प्रतिशत की बढोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों के कारण यह बढोतरी करनी पड़ रही है। उसने कहा कि यह वृद्धि चार प्रतिशत तक हो सकती है। हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलित करने और प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की आवश्यकता महसूस हो रही है। उल्लेखनीय है कि अधिकांश यात्री वाहन कंपनियों ने जनवरी से कीमतें बढ़ाने जा रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट