मारुति सुजुकी ने हरियाणा के खरखौदा संयंत्र में शुरू किया उत्‍पादन….

मारुति सुजुकी ने हरियाणा के खरखौदा संयंत्र में शुरू किया उत्‍पादन....

नई दिल्ली, 26 फरवरी । देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के खरखौदा प्लांट में उसने वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी के खरखौदा प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई होगी। यहां कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का उत्पादन किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हरियाणा के खरखौदा प्लांट में व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया है। इस प्लांट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से अगस्त 2022 में रखी थी। एमएसआईएल ने कहा कि शुरुआत में खरखौदा संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई होगी। कंपनी का हरियाणा में यह तीसरा संयंत्र है।

मारुति सुजुकी ने बताया कि खरखौदा प्‍लांट में कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का उत्पादन किया जाएगा। इसके साथ ही मारुति सुजुकी की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 26 लाख इकाई सालाना हो जाएगी। इस आंकड़े में सुजुकी मोटर गुजरात (कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) की उत्पादन क्षमता को भी शामिल किया गया है।

एमएसआईएल के खरखौदा प्लांट के अलावा भारत में तीन और प्‍लांट हैं, जिसमें हरियाणा के (गुरुग्राम और मानेसर) में दो और गुजरात (हंसलपुर) में एक प्‍लांट है। मारुति अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है, क्योंकि उसकी योजना वित्त वर्ष 2030-31 में 40 लाख इकाई की उत्पादन क्षमता हासिल करने की है।

उल्‍लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) जापानी ऑटोमेकर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध भारतीय सहायक कंपनी है। यह देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी है, जो छोटी कारों में विशेषज्ञता रखती है। इस कंपनी की स्थापना भारत सरकार ने फरवरी 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड के रूप में सुजुकी के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम के रूप में की थी, जो भारत में निवेश करने वाली पहली जापानी ऑटोमेकर और साथ ही पहली प्रमुख विदेशी ऑटोमेकर बन गई।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button