मां मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट थी : मनीष पॉल

मां मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट थी : मनीष पॉल

मुंबई, 11 मई। जानेमाने अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने बताया है कि उनकी मां उनकी पहली मेकअप आर्टिस्ट को, जो उन्हें हर स्कूल की प्रतियोगिता के लिए सजाती थी।

इस मदर्स डे पर मनीष पॉल, जो अपने जोशीले अंदाज़ और मंच पर अपनी मोहक उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी ज़िंदगी की सबसे अहम महिला अपनी मांको एक दिल से लिखा हुआ संदेश समर्पित किया। अपने बचपन को याद करते हुए मनीष ने बताया कि उनकी मां ही उनकी पहली मेकअप आर्टिस्ट थीं, जिन्होंने उन्हें स्कूल की हर प्रतियोगिता के लिए तैयार किया और आत्मविश्वास से भर दिया जिससे वे आज एक सफल होस्ट और अभिनेता बन सकें।

मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट, जो मुझे हर स्कूल की प्रतियोगिता के लिए सजाती थीं और सुनिश्चित करती थीं कि मैं जीतूं। पहली इंसान जिन्होंने मुझमें यह विश्वास भरा कि मैं कुछ बन सकता हूं। मेरी मां। हैप्पी मदर्स डे मम्मी! आपसे चाँद-तारों से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ। और दुनिया की सभी माताओं को भी मेरी ढेरों शुभकामनाएं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button