महिला सांसदों के साथ सेल्फी पोस्ट करने पर ट्रोल हुए थरूर ने मांगी माफी

महिला सांसदों के साथ सेल्फी पोस्ट करने पर ट्रोल हुए थरूर ने मांगी माफी

नई दिल्ली, 30 नवंबर। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपनी तस्वीर पोस्ट करने के बाद माफी मांगी। थरूर ने तृणमूल की नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, कांग्रेस की परनीत कौर और जोथिमन सेनिमलाई, राकांपा की सुप्रिया सुले और द्रमुक की थमिझाची थंगापांडियन सहित छह महिला सांसदों के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और लिखा, कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ। इस ट्वीट को पोस्ट करने के तुरंत बाद, थरूर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा। बाद में थरूर ने कहा, सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर) मजाक में ली गई थी, और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था। मुझे खेद है कि कुछ लोग नाराज हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे चुनावी रैली

Related Articles

Back to top button