महिला की सिर कटी लाश पहचानने के लिए गुमशुदा का ब्योरा खंगाला
महिला की सिर कटी लाश पहचानने के लिए गुमशुदा का ब्योरा खंगाला
ग्रेटर नोएडा, 07 फरवरी। सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के समीप महिला की सिर कटी लाश की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। काफी प्रयास के बावजूद महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम ने दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक स्थानों में जाकर गुमशुदा लोगों की कुंडली खंगाली लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। नॉलेज पार्क थाना स्थित सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के समीप 14 जनवरी को महिला की सिर, हाथ और पैर कटी लाश मिली थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.70 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद
पुलिस महिला के शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास कर चुकी है। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक स्थानों में जाकर संपर्क किया। पिछले एक माह के दौरान इन थानों में महिलाओं की गुमशुदगी के दर्ज मुकदमों का ब्योरा खंगाला। लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी। महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस के प्रयास अभी भी जारी हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्याकांड का शक महिला के किसी जानकार पर है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
साईबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश