महावतार नरसिम्हा को मिला यू/ए सर्टिफिकेट…
महावतार नरसिम्हा को मिला यू/ए सर्टिफिकेट…

मुंबई, 22 जुलाई होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की फिल्म महावतार नरसिम्हा को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।
महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स के बड़े ऐलान के बाद इस सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म का ट्रेलर भी आखिरकार सामने आ गया, जिसने लोगों को चौंका दिया है। ट्रेलर में जहां दिल दहला देने वाले सीन और जबरदस्त एक्शन नजर आया है, वहीं भगवान विष्णु के अलग-अलग रूपों की झलक ने भी ऐसा अनुभव देने का वादा कर दिया है, जो अब तक कभी नहीं देखा गया है।जहां इस फिल्म ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।यह फिल्म सभी के लिए है, लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता की देखरेख में ही देखने की सलाह दी गई है।
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये खुशखबरी शेयर की है कि महावतार नरसिम्हा को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है”#महावतार नरसिम्हा को मिला यू/ए सर्टिफिकेट।25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में सुनिए दिव्यता की गर्जना।
महावतार नरसिम्हा का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 3डी और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट