महाराष्ट्र दिवस पर स्टॉक मार्केट में छुट्टी, एमसीएक्स शाम के सत्र में खुलेगा….
महाराष्ट्र दिवस पर स्टॉक मार्केट में छुट्टी, एमसीएक्स शाम के सत्र में खुलेगा….

नई दिल्ली, 01 मई दिवस के मौके पर घरेलू शेयर बाजार में आज छुट्टी है। आज 01 मई की छुट्टी होने के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों में कोई कारोबार नहीं हो रहा है। आज की छुट्टी इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बौरोइंग (एसएलबी) जैसे सभी सेगमेंट्स पर प्रभावी रहेगी।
कमोडिटी सेगमेंट की अगर बात करें, तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) आज के पहले सत्र में यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा, लेकिन दूसरे सत्र यानी शाम 5 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक इसमें सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा। इस दौरान निवेशक एमसीएक्स में सोना, चांदी, क्रूड ऑयल समेत दूसरी कमोडिटीज में ट्रेड कर सकेंगे। एक दिन की छुट्टी के बाद कल शुक्रवार को बीएसई और एनएसई पर नियमित ट्रेडिंग होगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आज 1 मई को होने वाली शेयर बाजार की छुट्टी स्टॉक मार्केट के 2025 के लिए निर्धारित हॉली-डे कैलेंडर में शामिल 14 छुट्टियों में से एक है।
स्टॉक एक्सचेंज के हॉली-डे कैलेंडर के अनुसार स्टॉक मार्केट में आज की छुट्टी और हर सप्ताह शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के अलावा इस साल सात छुट्टियां और होंगी। स्टॉक मार्केट 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन, 21 और 22 अक्टूबर को दिवाली, लक्ष्मी पूजन तथा बलिप्रतिपदा के अवसर पर, 5 नवंबर को प्रकाश पर्व के मौके पर और 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट