महापौर और पार्षद के नामों की अधिसूचना जारी.
महापौर और पार्षद के नामों की अधिसूचना जारी.
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/05/download-2023-05-24T124747.761.jpg)
गाजियाबाद, राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर और पार्षद के नाम की अधिसूचना जारी कर दी है। इस संबंध में संयुक्त निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव और जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया है। मतगणना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जीते हुए सभी प्रत्याशी के नाम की अधिसूचना जारी करनी होती है। सुनीता दयाल महापौर बनी हैं। शहरी क्षेत्र के 100 वार्डों में भी पार्षद चुने गए हैं। महापौर और पार्षदों की अब शपथ कराई जानी है। 29 मई को शपथ कराई जा सकती है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट