महाकुंभ के चलते रीवा में जाम, यादव का सहयोग का आग्रह…

महाकुंभ के चलते रीवा में जाम, यादव का सहयोग का आग्रह…

भोपाल, 10 फरवरी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के चलते मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले रीवा में जाम में फंसने के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।
डॉ यादव ने कल देर रात अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button