महराजगंज में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा, आठ घायल..

महराजगंज में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा, आठ घायल..

महराजगंज, 29 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से मलबे में दब कर आठ मजदूर घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मोहनापुर में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के तहत निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा बीती रात अचानक गिर गया, जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन के ऊपर बनाए जा रहे इस ब्रिज पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया, जिससे ऊपर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया और घायल मजदूरों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घायलों में योगेश पुत्र पूरन सिंह (25),योगेश कुमार पुत्र मंगल सिंह (24),अनिल पुत्र रविंद्र सिंह (20), सुरेंद्र पुत्र पूरन सिंह (22),बालकृष्ण पुत्र भोला (30),टिंकू पुत्र राजवीर (30),लोनी पुत्र वीरेंद्र (30) और धर्मपाल पुत्र धम पाल (35) शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार इस ब्रिज का निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी, जिसकी वजह से यह गंभीर हादसा हुआ। फिलहाल घटनास्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी और अनहोनी से बचा जा सके।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button