मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई पहली बैठक, राज्यपाल अजय भल्ला भी पहुंचे…

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई पहली बैठक, राज्यपाल अजय भल्ला भी पहुंचे…

नई दिल्ली, 02 मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मणिपुर मामले पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद यह बैठक बुलाई गई है। इसमें मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला पहुंच चुके हैं, मणिपुर सरकार के अधिकारी, सेना के अधिकारी, अर्धसैनिक बल के शीर्ष अधिकारी भी कुछ ही देर में शामिल होंगे।

13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। एन बीरेन सिंह ने कुछ विधायकों के विद्रोह के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद गृह मंत्री पहली बार बैठक हो रही हैं।

बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा शुरू होने के लगभग 21 महीने बाद एन. बीरेन सिंह ने अपना पद छोड़ा था। इस हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए थे। सिंह को राज्य में जातीय संघर्ष से निपटने के तरीके को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने पिछले वर्ष मणिपुर में हिंसा को लेकर जनता से माफी मांगी थी।

उन्होंने कहा, “यह पूरा साल बेहद खराब रहा। मैं राज्य के लोगों से पिछले साल तीन मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे इसका दुख है। मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button