मजीठिया की तलाश में एसआईटी के छापे
मजीठिया की तलाश में एसआईटी के छापे

चंडीगढ़, 25 जनवरी। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा ड्रग्स तस्करी केस में अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद एसआईटी सक्रिय हो गई है। सोमवार को हाई कोर्ट ने मजीठिया की अग्रिम जमानत खारिज की थी। मंगलवार को अल सुबह एसआईटी की एक टीम अमृतसर स्थित मजीठिया के निवास पर पहुंची लेकिन वह वहां पर नहीं मिले। इसके बाद एसआईटी की एक टीम ने चंडीगढ़ तथा बठिंडा में भी छापेमारी की लेकिन मजीठिया का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच पंजाब के गृहमंत्री एवं डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पुलिस नियमानुसार अपनी कार्रवाई कर रही है। मजीठिया का अगला पता जेल होगा। वह ज्यादा देर तक पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक सकते।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धोखाधड़ी को लेकर व्यक्ति ने चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई