मंदिर में चोर ने पहले की भगवान से प्रार्थना, फिर नकदी पेटी चुराकर हो गया फरार, पकड़ा गया

मंदिर में चोर ने पहले की भगवान से प्रार्थना, फिर नकदी पेटी चुराकर हो गया फरार, पकड़ा गया

ठाणे, 14 नवंबर। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक मंदिर में एक चोर ने पहले कथित तौर पर भगवान से प्रार्थना की और फिर नकदी पेटी चुराकर भाग गया। पुलिस ने रविवार को परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने मंदिर की रखवाली करने वाले व्यक्ति की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने नौ नवंबर की रात यहां खोपत इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर में सेंध लगाई और कथित तौर पर नकदी पेटी चुरा ले गया, इस पेटी में करीब एक हजार रुपये थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सोनिया ने शांतिवन जाकर दी नेहरू को श्रद्धांजलि

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर भगवान की मूर्ति के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाई दिया और फिर वहां रखी नकदी पेटी को चुराकर फरार हो गया।

फुटेज की एक क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। अधिकारी ने कहा कि नौपाड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सोनिया ने शांतिवन जाकर दी नेहरू को श्रद्धांजलि

Related Articles

Back to top button