भ्रामक प्रचार से सोशल मीडिया पर बचे : बीरेंद्र सिंह
भ्रामक प्रचार से सोशल मीडिया पर बचे : बीरेंद्र सिंह
जींद, 06 फरवरी। आरजीएम उचाना सभागार में सोशल मीडिया टीम की मीटिंग हुई। मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और सांसद बृजेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के राजनीति के 50 साल पूरे होने पर 25 मार्च को ईमानदार राजनीति का स्वर्ण महोत्सव मनाने की घोषणा की गई। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज प्रचार-प्रसार के जमाने में सोशल मीडिया की भूमिका भी अहम है। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने से बचाना चाहिए। कई बार भ्रामक प्रचार ज्यादा हो जाता है जिससे विश्वसनियता भी कम होती है। संगठन की नीतियों को जन-जन तक सोशल मीडिया टीम पहुंचाने का काम करें। भविष्य में इस तरह की मीटिंग आयोजित की जाती रहेगी। इस मौक पर प्रतीक सिंह, प्रशांत डूमरखा, ओम सिंह एडवोकेट, जगदीप मोर, जसबीर निर्जन, अशोक सिवाच, रिंकू, उदयवीर पूनिया, नीरज सहरावत, मंजीत खान, रामनिवास खरकभूरा, मदन काब्रच्छा, वीरेंद्र बड़ौदा मौजूद रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बसपा का मतलब विकास न्याय व सुरक्षा की सौ प्रतिशत गारंटी..!