भारी वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत…

भारी वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत…

कौशांबी (उप्र), 01 मई कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एक भारी वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार आठ वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम शक्ति (20), सान्वी (आठ), अनुपमा और सुरेखा एक ही मोटरसाइकिल से पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मनोहरगंज गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में शक्ति और सान्वी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में अनुपमा और सुरेखा के साथ ही राजेश नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर मारने वाले वाहन के फरार चालक की तलाश की जा रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button