भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के दो मरीज मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-निगरानी तंत्र मजबूत…

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के दो मरीज मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-निगरानी तंत्र मजबूत…

नई दिल्ली, 07 जनवरी । भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के दो मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक अस्पताल में एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हैरानी यह है कि इस बच्चे का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। चीन में ऐसे मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच यह भारत का पहला मामला है। दूसरा मरीज भी इसी राज्य में मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इस वायरस के दो मरीजों के मिलने की पुष्टि की। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) इस बीमारी को लेकर अलर्ट मोड पर है। आईसीएमआर ने नियमित निगरानी के जरिए कर्नाटक में इस वायरस के दो मरीजों का पता लगाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि निगरानी तंत्र मजबूत है। देश में सांस संबंधी तकलीफों के मामलों में कोई असामान्य उछाल नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि देश निगरानी तंत्र के साथ श्वसन संबंधी बीमारियों के प्रबंधन के लिए पूरी तरह तैयार है।मंत्रालय ने पिछले कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन संबंधी मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर चर्चा करने के लिए संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की थी। हालात पर सभी उपलब्ध चैनलों के माध्यम से बारीकी से नजर रखी जा रही है। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन से स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट साझा करने का अनुरोध किया गया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button