भारत टेक्स में पंचतत्व से प्रेरित सस्टेनेबल टेक्सटाईल नवाचार का प्रदर्शन….

भारत टेक्स में पंचतत्व से प्रेरित सस्टेनेबल टेक्सटाईल नवाचार का प्रदर्शन….

नयी दिल्ली, 16 फरवरी । एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की प्रमुख कंपनी आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने भारत मंडपम में चल रहे भारत के सबसे बड़े टेक्सटाईल कारोबार मेले भारत टेक्स 2025 में पंचतत्व से प्रेरित टेक्सटाईल इनोवेशन्स का प्रदर्शन किया है।
केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरीराज सिंह ने कंपनी के इस पंचतत्व पहल की सराहना की है। भारत सरकार में टेक्सटाईल आयुक्त रूप राशि महापात्रा ने प्राचीन भारतीय ज्ञान ‘पंचतत्व’- पांच तत्वों यानि अग्नि, धरती, जल, वायु और अंतरिक्ष- से प्रेरित इस नवाचार का अनावरण किया है जो सरकार के स्थायी भविष्य के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं।
प्रदर्शनी के दौरान पर्यावरण के अनुकूल टेक्सटाईल विज्ञान एवं कारोबार की सजग प्रथाओं के साथ उद्योग जगत के अग्रणी उत्पादों एवं सेवाओं को दर्शाया गया है, जिनमें पारम्परिक एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के संयोजन से बने पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार टेक्सटाईल्स शामिल हैं।
कंपनी के मेलांज यार्न कारोबार के प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी योगेश दत्त तिवारी ने कहा कि शो में आने वाले आगंतुक प्रत्येक पंचतत्व से प्रेरित उत्पादों को देख सकते हैं। अग्नि से प्रेरित टेक्सटाईल्स में आधुनिक अग्निरोधी, यूवी-प्रतिरोधी और उष्मा से सुरक्षित (हीट-प्रोटेक्टिव) फैब्रिक शामिल हैं, जिन्हें अत्याधुनिक थर्मोरेग्युलेशन टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। धरती पर आधारित फैब्रिक में ओर्गेनिक कॉटन, हेम्प, जूट और बायोडीग्रेडेबल पॉलिस्टर से बने टेक्सटाईल्स हैं जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ मजबूत भी हैं। जल पर आधारित प्रोडक्ट की बात करें तो नमी सोखने वाले और जल्दी सूखने वाले जल-रोधी (वॉटर-रेपेलेन्ट) टेक्सटाईल्स हैं जिन्हें उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसी तरह वायु से प्रेरित परिधानों में ब्रीदेबल, गंध रोधी, जालीदार बुनाई से बने और लाईटवेट डेनिम फैब्रिक शामिल हैं। अंतरिक्ष से प्रेरित परिधानों में भविष्य के लिए तैयार टेक्सटाईल्स शामिल हैं जिन्हें हाई-टेक फाइबर, ग्राफीन-एन्हान्स्ड फैब्रिक और अडैप्टिव सामग्र्री से बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि पंचतत्व से प्रेरित उत्पादों में गंध रोधी फंक्शनल यार्न, हॉलो पॉलिस्टर फाइबर- थर्मोलाईट/एयरथर्म, लाईटवेट डेनिम, ब्रीदेबल मैश निट, अग्निरोधी यार्न, वॉटर-रेपेलेन्ट डेनिम, एंटीमाइक्रोबियल सिल्वर-इन्फ्यूज़्ड कॉटन और अल्ट्रा-स्ट्रॉन्ग डायनीमा फाइबर शामिल हैं। आरएसडब्ल्यूएम के स्प्रिंग समर कलेक्शन 2026 में तीन कैटेगरीज़ पेश की गईं हैं- ईकोफ्यूज़न, इंटेलीजेन्ट सिम्पलीसिटी और इवॉल्व। निटेट फैब्रिक की एलएनजे निट्स लाईन से संबंधित ‘ईको फ्यूज़न’ कलेक्शन बेहतरीन परफोर्मेन्स के फिनिश वाले पर्यावरण के अनुकूल फाइबर से बना है। ट्रांसफोर्मेटिव टील, इलेक्ट्रिक फ्युशिया ब्लू ऑरा, जैली मिंट, अंबर हेज़ और प्योर पीच में पेश किए इस कलेक्शन को आधुनिक टेक्नोलॉजी के द्वारा रिसायकल्ड सामग्री से बनाया गया है, जो एंटी-बैक्टीरियल सिल्वर आयन, यूवी प्रोटेक्शन और गंध को दूर करने वाले गुणों के साथ आता है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रीजु झुनझुनवाला ने इस मौके पर कहा “ इंटेलीजेन्ट सिम्पलीसिटी’ कलेक्शन में मेलांज यार्न शामिल है, जो ब्लू ऑरा एवं जैली मिंट जैसे शांत रंगों तथा इलेक्ट्रिक फ्यूशिया एवं ट्रासफोर्मेटव टील जैसे बोल्ड रंगों के साथ भीतरी शांति एवं स्व-अभिव्यक्ति के बीच तालमेल बनाता है। इसी तरह ‘इवॉल्व’ कलेक्शन में आर्टफुल कैनवास, टेक थ्रेड्स, अरबन लक्स, मॉडर्न क्लासिक और एयर लाईट कैटेगरीज़ शामिल हैं, जो पारम्परिक कारीगरी के साथ इनोवेशन का संयोजन पेश करती है। आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के बीच तालमेल बनाते हुए आरएसडब्ल्यूएम ने ‘परफोर्मेन्स वियर’ कलेक्शन को भी पेश किया है, जिसमें ग्रीज़ यार्न फैब्रिक जैसे सीसैल ल्योसैल और उमोरफिल विस्कॉस शामिल है। जो पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार होने के साथ-साथ आरामदायक और व्यवहारिक भी है।”
उन्होंने कहा कि आरएसडब्ल्यूएम में सस्टेनेबिलिटी सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। ‘पंचतत्व’ पहल आरएसडब्ल्यूएम में निर्मित आधुनिक उत्पादों की अभिव्यक्ति है, जो भारत की समृद्ध धरोहर को बनाए रखते हुए ज़िम्मेदाराना टेक्सटाईल निर्माण की भावी ज़रूरतों को पूरा करती है। सरकार के दृष्टिकोण तथा सस्टेनेबल उत्पादन के बीच संतुलन बनाते हुए हम आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित कल के निर्माण को सुनिश्चित कर रहे हैं।
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा, “ टेक्सटाईल उद्योग में इनोवेशन और स्थायित्व एक दूसरे के साथ चलने चाहिए। हमारी ‘पंचतत्व’ पहल के माध्यम से हमने पर्यावरण के प्रति सजग सामग्री एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ टेक्सटाईल्स को नया आयाम दिया है, जो सर्कुलेरिटी एवं संसाधन दक्षता के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत टेक्स 2025 ने हमें अपनी क्षमता को दर्शाने तथा हितधारकों के साथ ऐसी चर्चा के लिए मंच प्रदान किया है, जो हरित भविष्य को नया आयाम देगी।”
उन्हाेंने कहा कि स्थायित्व की दिशा में कंपनी के प्रयासों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाती है। ये प्रयास सरकार की मुख्य नीतियों जैसे जैव ईंधन के अधिक इस्तेमाल, शून्य लिक्विड वेस्ट डिस्चार्ज, कम उत्सर्जन तथा नवीकरणीय उर्जा समाधानों के विस्तार के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा कि पंचतत्व के प्रयासों के तहत भारत के पारम्परिक मूल्यों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण ‘मिशन लाईफ’ को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, यह स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए लोग-उन्मुख दृष्टिकोण है। सरकारी संगठनों, ओद्यौगिक साझेदारियों में काम करते हुए आरएसडब्ल्यूएम ऐसे भविष्य को आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है जहां स्थायित्व और इनोवेशन एक दूसरे के साथ तालमेल बनाते हुए काम करते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button