भारतीय महिला टीम ने वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया…
भारतीय महिला टीम ने वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया…
अहमदाबाद, 25 अक्टूबर । दीप्ति शर्मा के हरफनमौल प्रदर्शन की मदद से भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को खेले गये पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया है।
भारत के 227 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे 40.4 ओवर में 168 रन पर ढ़ेर हो गई। न्यूजीलैंड को पहला झटका साइमा ठाकोर ने सूजी बेट्स (एक) को आउट कर दिया। इसके बाद जॉर्जिया पलिमर और लौरेन डाउन ने पारी संभालने का प्रयास किया। बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रही इस जोड़ी को दीप्ति शर्मा ने जॉर्जिया पलिमर (25) को आउट तोड़ा। सोफी डिवाइन (दो), इसाबेला गेज(नौ), जेस केर (तीन)और मॉली पेनफोल्ड (एक) रन बनाकर आउट हुई। न्यूजीलैंड के ब्रूक हैलिडे (39) ने सर्वाधिक रन बनाये। वहीं मैडी ग्रीन (31)रन की पारी खेली । एमेलिया केर (25) रन बनाकर नाबाद रही।
भारत की ओर से राधा यादव तीन विकेट लिये। साइमा ठाकोर को दो विकेट मिले। दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। दीप्ति शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इससे पहले आज यहां स्मृति मंधाना की अगुवाई में टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना (पांच) का विकेट गवां दिया। इसके बाद शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में दूसरे विकेट के रूप में शेफाली वर्मा आउट हुई। शेफाली ने 22 गेंदों में पांच चौके एक छक्का लगाते हुए (33) रन बनाये। दयालन हेमलता (तीन), यास्तिका भाटिया (37), जेमिमाह रॉड्रिग्स (35),अरुंधति रेड्डी (14) राधा यादव (तीन) और साइमा ठाकोर (दो) रन बनाकर आउट हुई। तेजल हसबनिस ने टीम के लिए सर्वाधिक (42) रन बनाये तथा दीप्ति शर्मा ने (41) रनों की पारी खेली। भारतीय टीम 44.3 ओवर में 227 रन पर ऑल आउट हाे गई थी।
न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर ने चार विकेट लिये। जेस केर को तीन विकेट मिले। ईडन कार्सन ने दो और सूजी बेट्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट