भाजपा के लिए मौसम खराब है: बिजनौर में मोदी की रैली रद्द होने पर जयंत ने कसा तंज
भाजपा के लिए मौसम खराब है: बिजनौर में मोदी की रैली रद्द होने पर जयंत ने कसा तंज
नोएडा (उप्र), 07 फरवरी। खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द होने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लिए ”मौसम खराब” है। बाद में मोदी ने रैली को ऑनलाइन संबोधित किया। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, बिजनौर के वर्धमान कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री की रैली के आयोजन की तैयारियां की गई थीं लेकिन वह खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सके। इस घटनाक्रम को लेकर चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ” बिजनौर में सूरज चमक रहा है, हालांकि, भाजपा के लिए मौसम खराब है।” उन्होंने खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री की रैली रद्द होने संबंधी समाचार के साथ ही ‘गूगल मौसम रिपोर्ट’ का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें बिजनौर में धूप खिली दिखाई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 14 फरवरी को मतदान होगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गुरमीत राम रहीम की फरलो पर एसजीपीसी को आपत्ति