भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नेता वर्चुअली तरीके से हुए शामिल

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मप्र के नेता वर्चुअली तरीके से हुए शामिल

भोपाल, 07 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की आज दिल्ली में आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश से संबंधित नेता वर्चुअली तरीके से शामिल हुए हैं। प्रदेश भाजपा की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार यहां प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा अन्य नेता मौजूद हैं, जो वर्चुअली तरीके से बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक के लिए यहां ‘कुशाभाऊ ठाकरे कक्ष’ विशेष रूप से तैयार किया गया है और इसे जनजातीय कलाओं की पृष्ठभूमि से पाटा गया है। राष्ट्रीय कार्यसमिति से संबंधित प्रदेश के पार्टी नेता वर्चुअली (वीडियो कांफ्रेंसिंग) तरीके से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक में राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

चार बदमाशों पर जालोर की पूर्व भाजपा विधायक की कार पर पत्थर मारने का आरोप

Related Articles

Back to top button