भयावाह स्थित से उबारने में चिकित्सा जगत एवं वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका : सतीश महाना..

भयावाह स्थित से उबारने में चिकित्सा जगत एवं वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका : सतीश महाना..

कानपुर, 08 अगस्त । चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों तथा देश की जनता के धैर्य के साथ भयावाह स्थिति से हमलोग बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं। ऐसी कठिनाओं के दौर से गुजरने के बाद पूरे विश्व में देश की स्थित सबसे ताकतवर है। यह बातें सोमवार को जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज में उद्योगपति स्व0 यदुपति सिंघानिया की पुण्य स्मृति में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट उद्घाटन करते हुए प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में आक्सीजन के लिए पूरे देश में हम सबको दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। फिर भी कठिन परिस्थितियों से हम लोग बाहर निकले हैं जिसके बाद से लगातार आक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सा क्षेत्र में हमें हर एक दिन आगे बढ़ना है। भविष्य में हम किसी स्थित से निपटने के लिए तैयार रहें।

इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने लाला लाजपत राय चिकित्सालय के वार्ड 05 से वार्ड 12 तक लगभग 448 शैय्याओं पर मेडिकल गैस पाइप लाइन एवं मैनीफोल्ड कक्ष तथा मेडिसिन एच.डी.यू. एवं वार्ड 13 से 16 तक शैय्या पर वैकल्पिक ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट (क्षमता 1000 लीटर पर मिनट) का लोकार्पण किया। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रयास एवं उघोगपति स्व0 यदुपति सिंघानिया की पुण्य स्मृति में जे.के. समूह के मार्निंग ग्लोरी इंफ्रा ने दिया।

इस अवसर पर संजीव झुनझुनवाला मार्निग ग्लोरी इंफ्रा (जे.के.समूह), आर. के. मिश्रा, एल्मको, सुनील कुमार बेन्स, महाप्रबंधक सी.यू.जी.एल, ए.के.राय, पनकी तापीय विद्युत विस्तार परियोजना तथा चिकित्सा महाविद्यालय से प्रधानाचार्य डा. संजय काला, जी.एस.वी.एम.मेडिकल कालेज, डा. रिचा गिरि, उप प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग, डा. आर. के.मौर्या, प्रमुख अधीक्षक, डा.शुभ्रांशु शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं जी. एस. वी. एम. मेडिकल कालेज, कानपुर के समस्त विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों के अतिरिक्त इस चिकित्सा महाविद्यालय के परास्नातक तथा स्नातक छात्र तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहें।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button