बोलीविया: पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने मिलिट्री बैरकों पर किया कब्जा, सैन्यकर्मियों को हिरासत में लिया…
बोलीविया: पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने मिलिट्री बैरकों पर किया कब्जा, सैन्यकर्मियों को हिरासत में लिया…
ला पाज, 03 नवंबर । पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के प्रति सहानुभूति रखने वाले बोलीविया सरकार के विरोधियों ने शुक्रवार को कोचाबम्बा के सेंट्रल डिपार्टमेंट, विला टुनारी शहर में ‘कैसिके जुआन माराजा’ मिलिट्री रेजिमेंट पर कब्जा कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बोलिवियाई पुलिस और कोचाबाम्बा में सैन्य बलों की ओर से सड़क अवरोध हटाने के जवाब में सैन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंधक स्थिति तब आई जब मोरालेस के समर्थकों ने पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी को रोकने के लिए सड़कों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया। मोरालेस ने दावा किया कि बोलिवियाई अधिकारी ‘बलात्कार के झूठे आरोप’ लगा रहे हैं जिसका उद्देश्य उनकी राजनीतिक वापसी को विफल करना है।
स्थानीय समुदायों के लोगों ने बैरकों में मौजूद मिलिट्री और स्वास्थ्य कर्मियों को हिरासत में लिया। साथ ही उनकी लाठी-डंडों से लैस तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए
मोरालेस के समर्थक लगभग तीन सप्ताह से सड़क ब्लॉक कर रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की गारंटी की मांग कर रहे हैं।
मोरालेस अगले वर्ष नए राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों में भाग लेना चाहते हैं, साथ ही उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की भी मांग कर रहे हैं।
65 वर्षीय मोरालेस 2006 से 2019 तक दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति पद पर रहे। उन्हें 2019 के चुनाव का विजेता घोषित किया गया था। हालांकि उन पर चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगे और उनके खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जिसके चलते उन्होंने कुछ सप्ताह बाद ही इस्तीफा दे दिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट