बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला गया बाहर, अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती..
बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला गया बाहर, अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती..
गुना, मध्यप्रदेश के गुना जिले के पीपल्या गांव में एक खुले बोरवेल में गिरे बच्चे को आज सुबह बाहर निकाल लिया। बच्चे को अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि कल दोपहर सुमित नाम का एक बच्चा पतंग उड़ाते हुए अपने ही खेत के खुले बोरवेल में गिर गया था। उसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों के तहत बोरवेल के समानांतर बड़ा गड्ढा खोदने का प्रारंभ किया गया। रात भर बचाव कार्य चला, जिसके बाद आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उसे बाहर निकाल लिया गया। उसकी हल्की-हल्की सांस चल रही है। फिलहाल बच्चा अचेत है। उसे तत्काल इलाज के लिए गुना रवाना किया गया है। राघौगढ़ क्षेत्र के तहत आने वाले इस गांव में राहत और बचाव कार्य के बीच देर रात कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी दल बल के साथ मौजूद रहे।
बताया गया है कि सुमित नाम का ये बच्चा बोरवेल में बीस फीट से अधिक की गहराई में फंस गया था। जिला प्रशासन को शाम को लगभग साढ़े छह बजे बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिली और इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट