बोटा जंगली खैर लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
बोटा जंगली खैर लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
श्रीवास्ती, जनवरी। सोलहवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज की संयुक्त टीम तथा एस०एस०बी०ने 55 बोटा जंगली खैर लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए। क्षेत्रीय वनअधिकारी बनकटवा रेंज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर सशस्त्र सीमा बल खंगरा नाका तथा वन रक्षक दूधनाथ, राजू यादव एवं वन्यजीव रक्षक मोहम्मद जहीर की संयुक्त टीम ने शिवपुरा लालपुर मार्ग पर सिरहिया गांव के पास एक पिकअप में लदी 55 बोटा जंगली खैर की लकड़ी तथा एक मोटरसाइकिल के साथ आरोपी जयद्रथ यादव निवासी बांसुकूड़ी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए पकड़ी गई लकड़ी पिकअप सहित रेंज परिसर बनकटवा में लाकर सीज किया गया है तथा आरोपी जयद्रथ यादव के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है मौके से फरार अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नमाज विवाद: अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए याचिका पर न्यायालय करेगा सुनवाई